Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, 11 की मौत; 3 किमी की ऊंचाई तक उठा राख का गुब्बार

Volcano

Volcano

सुमात्रा द्वीप पर 9,484 फीट की ऊंचाई वाला माउंट मारापी ज्वालामुखी (Volcano ) रविवार को फट गया, जिससे आसमान में 3,000 मीटर तक राख की परत फैल गई।

इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने माउंट मरापी ज्वालामुखी में विस्फोट (Volcanic eruption at Mount Marapi) के बाद सोमवार को 11 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए और कम से कम 22 अन्य की तलाश की जा रही है।

वेस्ट सुमात्रा के अगम प्रांत में स्थित माउंट मरापी ज्वालामुखी (Volcano ) में रविवार को अचानक विस्फोट से आसमान में 3,000 मीटर तक राख की मोटी परत छा गयी और राख के बादल कई किलोमीटर तक फैल गए।

खबरों के अनुसार , शनिवार को करीब 75 पर्वतारोहियों ने 2,900 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी और वे फंस गए हैं। पडांग में स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी हैरी अगस्टियन ने बताया कि इनमें से आठ को रविवार को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी की निर्मम हत्या, शव देख सिहर उठे लोग

वेस्ट सुमात्रा की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि बचावकर्ताओं ने सोमवार सुबह पर्वतारोहियों के 11 शव बरामद किए। वे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने तीन और लोगों को बचाया है। उन्होंने कहा, ‘‘शव और पीड़ितों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।’’ बचावकर्मी अब भी लापता 22 पर्वतारोहियों की तलाश कर रहे हैं।

Exit mobile version