Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मप्र : कोविड केयर सेंटर में निकला 6 फिट लंबा जहरीला सांप, मचा हड़कम्प

कोविड सेंटर में सांप

कोविड सेंटर में सांप

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के समीप जामली स्थित कोविड-केयर सेंटर में आज रात्रि सांप के निकलने से हड़कंप मच गया।

अधिकृत जानकारी के अनुसार सेंधवा से 7 किलोमीटर दूर जामली स्थित शासकीय छात्रावास में बने कोविड केयर सेंटर में आज अचानक रूम नंबर 17 में करीब 6 फीट लंबा जहरीला सर्प निकलने से हड़कंप मच गया।

घटना के चलते सेंटर में भर्ती मरीज घबरा गए और उन्होंने अपने परिजनों को उक्त सांप के फोटो तथा वीडियो शेयर किए।

पालतू कुत्ते की मौत पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

घटना की सूचना मिलने पर सेंधवा की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तपस्या परिहार ने सांप के रेस्क्यू के निर्देश दिए, लेकिन टीम के पहुंचने के पूर्व ही इसे मार दिया गया।

उन्होंने बताया कि कोविड-केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया जा रहा है।

सिविल अस्पताल सेंधवा के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उक्त कोविड-केयर सेंटर पर में 9 मरीज भर्ती हैं।

Exit mobile version