Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांसद और जिला प्रशासन ने मदद के लिए नकारा तब सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया

कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे वैसे तो फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले  कहे जाते है। लेकिन वे अपने असल जीवन में कई लोगों के मसीहा और मददगार बन कर पूरे भारतवर्ष का दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी में अब धनबाद निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है। खुद की राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। लेकिन अब कोनिका खुद की राइफल से खेल सकेंगी। दरअसल धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके।  कभी दोस्तों से मांगकर वह टूर्नामेंट में भाग लेती थी। 10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्वीट कर राइफल देने का वादा किया था।

टोनी के गानों को सर दर्द ना कहे तो क्या कहे… हर गाने के बोल कानो में..

बता दे यह राइफल जर्मनी से आई है इस वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई। कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई। कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी। अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पाएंगी। कोनिका ने बताया कि उसने राइफल खरीदने के लिए कई मंत्री से लेकर स्थानीय सांसद और जिला प्रशासन तक से मिलकर गुहार लगाई। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों की जा रही मदद को देखते हुए उन्होंने ट्वीट कर मदद मांगी। कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे।

 

 

Exit mobile version