Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांसद आम लोगों को कोरोना महामारी को लेकर करें जागरुक : एम वेंकैया नायडू

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को संसद सदस्यों से कोरोना महामारी को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकारों के इस संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया हत्यारा

नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरु किये जाने के बाद कहा कि राज्यों से आई रिपोर्ट से कोरोना महामारी के बढ़ने का पता चलता है। सभी सदस्य इसके मद्देनजर अतिरिक्त सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसदों को लोगों से मिलना होता है जिसके दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन किया जाना जरुरी है।

दिल्ली सहित आठ राज्यों में फिर लौटा कोरोना का कहर

उन्होंने कहा कि सांसदों को आम लोगों को भी कोरोना को लेकर जागरुक करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। उन्होंने सांसदों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना टीकाकरण कराये जाने का सुझाव दिया।

Exit mobile version