Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, बेटे द्वारा अवैध रूप से विदेशी शस्त्र खरीदने के मिले साक्ष्य

mukhtar ansari

मुख्तार अंसारी के बेटों की जमानत मंजूर

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मुकिश्लें बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ के महानगर के थाने में अवैध तरीके से लाईसेंस बनवाने व उस पर अवैध तरीके से विदेशी शस्त्र खरीदने के मामले में जांच के बाद यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के विरूद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ये मामला लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज किया गया था। डीजीपी के निर्देश पर इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गयी थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मुख्तार अंसारी को बेटा अब्बास अंसारी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो सिटी, पेपर मिल कालोनी का रहने वाला है। इस मामले में विवेचना के दौरान अभियुक्त अब्बास अंसारी के कब्जे से 12 बोर एसबीबीएल, इम्पोर्टेड गन, 12 बोर डीबीबीएल, इम्पोर्टेड गन, 12 बोर डीबीबीएल गन भारत में खरीदी गयी, .30 बोर इम्पोर्टेड रायफल, .223 बोर रायफल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .308 बोर रायफल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .30 बोर रायफल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .300 बोर रायफल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .375 बोर रायफल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .458 बोर रायफल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .300 बोर रायफल, भारत में क्रय की गयी, . 357 बोर इम्पोर्टेड ग्लाक पिस्टल,.40 बोर पिस्टल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .22 बोर पिस्टल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, .380 बोर पिस्टल, इम्पोर्टेड स्पेयर बैरल, 4 पिस्टल मैगजीन, .357 बोर रिवालवर भारत में क्रय की गयी, 12 बोर कारतूस, .22 बोर के 2500 कारतूस, .30 बोर के 900 कारतूस, .357 बोर  पिस्टल के 224 कारतूस, .380 बोर पिस्टल के 250 कारतूस और .357 बोर रायफल के 466 कारतूस जब्त किये गये थे।

भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों में टोचिंग के दौरान घुसा तेज रफ्तार तीसरा ट्रक, दो की मौत

इस मामले में महानगर थाने में दर्ज केस की विवेचना को डीजीपी ने स्थानांतरित कर यूपी एसटीएफ को सौंपी थी। एसटीएफ ने इस केस की जांच की। विवेचना के दौरान यह प्रमाणित हुआ कि अभियुक्त अब्बास अंसारी द्वारा भारतीय दण्ड संहिता के साथ-साथ आयुध नियमों का भी उल्लधंन किया गया जो आयुध अधिनियम के अर्न्तगत दण्डनीय अपराध है। अभियुक्त अब्बास अंसारी द्वारा कानून के इन उल्लंधनो के सम्बंध में साक्ष्य संकलित कर शुक्रवार को आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया।

एसटीएफ द्वारा दाखिल किये गये आरोप पत्र में कहा गया है कि विख्यात निशानेबाज के हैसियत से आरोपी अनुमन्य 7 शस्त्रों की सीमा से अधिक, 8 शस्त्रों के लाईसेन्स प्राप्त कर लिये। जिला मजिस्टरेट लखनऊ द्वारा स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस को पता परिवर्तन के आधार पर नई दिल्ली पंजीकृत करा लिया जिसके सम्बन्ध में जिला मजिस्टरेट लखनऊ को सूचित भी नहीं किया गया। आरोपी ने अधिकृत बोर से बड़े बोर के तथा निषिद्ध एवं घातक किस्म की रायफल व पिस्टल तथा उनसे सम्बन्धित कारतूस क्रय किये। शूटिंग हेतु निषिद्ध बोर की कारतूस जिनके बुलेट कठोर धातु, जैकेटेड एवं हालो व्वाइन्ट किस्म की थी, क्रय किये। घातक किस्म की होने के कारण इण्टरनेशनल शूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा ऐसे कारतूस शूटिंग हेतु प्रतिबन्धित किये गये हैं।

स्टेज पर खड़ा रह गया दूल्हा, पुलिस ने नहीं डालने दी जयमाल, जानें पूरा मामला

गन के लाइसेंस को पिस्टल-रिवाल्वर की श्रेणी के लाइसेंस में कन्वर्जन कराया। लाइसेसिंग प्राधिकारी को धोखे में रखकर प्राधिकृत शस्त्र डीलर के प्रमाण पत्र के बिना शस्त्र में तकनीकी खराबी दिखाकर विक्रय हेतु अनुमति लिया गया। भारतीय राष्टीय रायफल संघ के प्रमाण पत्र के बिना पर्सनल बैगेज के तौर पर विदेशों से भरी मात्रा में शस्त्र, कारतूस आयात किया। क्रय कारतूसों का उपभोग सम्बंधी विवरण प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी ने लाइसेसिंग प्राधिकारी के समझ प्रस्तुत आवेदन पत्रो में अपना स्थायी पता कई बार परिवर्तित किया। दिल्ली स्थित अपने अस्थायी पते को स्थायी पता दर्शार्त हुए मुख्तार अंसारी को अपना नामनी बताते हुए उस पते पर रहना दशार्या गया जबकि वह विगत कई वर्षो से जेल में निरूद्ध है। शस्त्र लाइसेंस में अंकित एवं बरामद किये गये कारतूसो में भरी विभिन्नता पायी गयी। बरामद किये गये शस्त्र कारतूस मानक के अनुरूप नहीं मिले। साथ ही आरोपी ने इण्टरनेशनल शूटिगं स्पोर्ट फेडरेशन तथा नेशनल रायफल एशोसियशन आफॅ इण्डिया के प्रचलित नियमों का उल्लंघन किया।

एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्त अब्बास अंसारी का पिता मुख्तार अंसारी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर का हिस्ट्रीशीटर, पंजीकृत अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना एवं कुख्यात माफिया है जिसके विरूद्ध विभिन्न जनपदो में 45 से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा विगत 15 वर्षो से जेल में निरूद्ध है।

Exit mobile version