यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुख्तार के परिवार पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी और मुख्तार के दो सालों सहित 5 के खिलाफ अवैध कब्जा करने के मामले में कार्रवाई करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मऊ जिले के दक्षिणटोला थाना पर 09 जुलाई को पंजीकृत केस में विवेचना के दौरान यह कार्रवाई की गई है। इस केस (129/2020) में आईपीसी की कई धारा और 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम लगाई गई है।
UN में इमरान खान ने भारत पर की टिप्पणी, भारतीय प्रतिनिधि ने किया वॉकआउट
बताया जा रहा है कि केस में विवेचना के दौरान कार्रवाई करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उनके दो सगे साले सहित 5 लोगों के नाम सामने आए हैं। इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सीजीएम मऊ के कार्यालय से इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर लगातार योगी सरकार शिकंजा कसती जा रही है। उनकी पत्नी आफसा अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। मुख्तार के दो सालों के खिलाफ भी इसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 18 सितंबर को आफसा अंसारी और उनके भाई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है।
धोकर दोबारा बेचे जाने वाले थे इस्तेमाल किए हुए साढ़े तीन लाख कंडोम, पुलिस ने किया पर्दाफाश
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस ने अदालत से मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की थी। इसके पीछे पुलिस के वकील ने कोर्ट में कई दलीलें पेश की थीं। जिसे मानते हुए अदालत ने पिछले शुक्रवार को विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके साले के खिलाफ एनबीडब्लू जारी कर दिया था।