गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। इस कार्रवाई में IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी और 50 हजार रुपये की इनामी फरार अपराधी आफ्सा अंसारी (Afsa Ansari) के बैंक खाते में जमा 8.91 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया गया है।
शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय को जानकारी मिली कि गैंगस्टर एक्ट की आरोपी और 50 हजार इनामी अफ्शा अंसारी (Afsa Ansari) का एक बैंक खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया यूपी सिविल सेक्टेरिएट लखनऊ की जानकारी मिली।
खाते में पड़ा धन संदिग्ध है। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त खाते में मौजूद 8 लाख 91 हजार 268 को फ्रीज करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई। खाते में मौजूद धनराशि तत्काल प्रभाव से फ्रीज करवाया।
एसपी डाॅ. ईरज राजा ने बताया कि आईएस 191 गैंग के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी, गैंगस्टर की आरोपी और 50 हजार की इनामी अफ्शा अंसारी (Afsa Ansari) के बैंक खाते में जमा धनराशि को फ्रीज कराया गया है। साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।