Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतिम सफर पर निकले मुलायम सिंह, नम आंखों से लोग कर रहे अंतिम दर्शन

Mulayam Singh

Mulayam Singh

इटावा। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पार्थिव शरीर सैफई के नुमाइश मेला ग्राउंड पंडाल ले आया गया है। हमारों समर्थक इस दौरान सड़कों पर मौजूद रहे। मुलायम सिंह अमर रहें नारों के बीच मुलायम को श्रद्धा सुमन समर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

सैफई के मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  के पार्थिव शरीर को लाया जा रहा है। नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए पहले ही यहां पर समर्थकों की भारी भीड़ जुट चुकी है। मेला ग्राउंड में नेताजी के दर्शन की तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। वीआईपी का भी जुटना शुरू हो गया है।

डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों से होगा नेताजी का अंतिम संस्कार

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा। कन्नौज के फूलों से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इत्र नगरी से लकड़ियों और फूलों की खेप लेकर सपा नेता सैफई पहुंच गए हैं। तिर्वा कस्बा निवासी और समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनके पास नेताजी के सैफई आवास से फोन आया था। इसके बाद उन्होंने अपने जनपद से डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया है। वे सोमवार शाम को सैफई पहुंच गए। साथ ही गुलाब और गेंदे के फूल भी भारी मात्रा में लेकर आए हैं। अंशुल के मुताबिक, नेताजी और अखिलेश दोनों का जनपद से काफी जुड़ाव रहा है। यहां से बड़ी संख्या में सपाई भी सैफई पहुंच रहे हैं।

बड़े भाई को याद कर रो पड़े राम गोपाल यादव

पिता के निधन पर भावुक दिखे अखिलेश यादव

पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  के निधन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी भावुक दिखे। पिता की तस्वीर की ओर एकटक देखते रहे। पिछले सोमवार से लगातार उनकी तबीयत अधिक खराब होने के बाद से अखिलेश साथ में रहे थे।

सैफई में मुलायम (Mulayam Singh Yadav) समर्थकों का लगा है जमावड़ा

सैफई में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। भारी भीड़ मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगा रही है। इसके अलावा ‘जिसका जलवा कायम है, नाम उसका मुलायम है’ नारे भी लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version