Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव, एम्स में भर्ती पत्नी का हाल जाना

मुलायम सिंह यादव Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बुधवार को निजी विमान से लखनऊ से दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स में भर्ती अपनी पत्नी साधना यादव से मुलाकात की और हाल-चाल जाना। साधना यादव का पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा है।

मालूम हो कि मुलायम और उनकी पत्नी साधना पिछले दिनों कोरोना (COVID-19) से संक्रमित हो गए थे। इलाज के बाद मुलायस सिंह डिस्चार्ज हो गए थे। लेकिन साधना यादव को सांस लेने में तकलीफ और पोस्ट कोविड इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, वे अभी आईसीयू (ICU) वार्ड में हैं। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे।

डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य को मॉनिटर कर रही थी। इसके अलावा उनकी पत्‍नी साधना की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी। मुलायम सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी थी।

भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व संसद सत्यदेव सिंह का निधन, पार्टी में शोक की लहर

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव 80 साल के हैं। वह इस समय उत्‍तर प्रदेश की मैनपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। हालांकि खराब सेहत की वजह से वह पिछले काफी समय से राजनीति में ज्‍यादा सक्रिय नहीं हैं। यही नहीं, मुलायम सिंह तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। जबकि 2012 में बहुमत मिलने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को यूपी का मुख्‍यमंत्री बनाया था।

Exit mobile version