Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की जमानत याचिका अमेरिकी अदालत में खारिज

tahawwur rana

tahawwur rana

वाशिंगटन। अमेरिकी अदालत ने भगोड़ा घोषित पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि तहव्वुर राणा मुंबई हमले में आरोपी है। डेविड कोलमैन हेडली के बचपन के दोस्त 59 वर्षीय राणा को लॉस एंजिल्स में 10 जून को भारत द्वारा मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल होने के प्रत्यर्पण अनुरोध पर दोबारा हिरासत में लिया गया था।

विश्व हिन्दू महासंघ नेता की धमकी- गर्दन कटवा भी सकता हूं और काट भी सकता हूं

बता दें कि इस आतंकी हमले में छह अमेरिकियों समेत 166 लोगों की जान गई थी। तहव्वुर राणा मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है। वह दस साल सेना की चिकित्सा कोर में काम कर चुका है।

J&K: पीडीपी नेता परवेज़ अहमद के घर आतंकी हमला, पीएसओ घायल

2006 से तहव्वुर और हेडली ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर मुंबई हमले की साजिश रची थी और 26 नवंबर, 2008 को इस साजिश को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर आतंकवादी डेविड हेडली 2008 के 26/11 आतंकी हमले की साजिश रचने में शामिल था। वह इस मामले में सरकारी गवाह बन गया था।

Exit mobile version