Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बोले- मैं उन कप्तानों में से नहीं

रोहित शर्मा rohit sharma

रोहित शर्मा

दुबई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया। यह पहला मौका है, जब मुंबई इंडियंस ने अपने खिताब को बचाते हुए लगातार दो साल आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम जीत की आदत को बनाए रखने में सफल रही और यही वजह है कि टीम ने खिताब अपने नाम किया।

सौरव गांगुली : लीग के दौरान बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना मानसिक रूप से कठिन

रोहित ने कहा, ‘जिस तरह से पूरे सीजन में हमारी टीम ने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं। मैंने टूर्नामेंट के शुरू में कहा था कि हमें जीत की आदत बनाए रखने की जरूरत है। हम इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते थे। हमने पहली गेंद से अपने प्रयास शुरू किए और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सहयोगी स्टाफ को भी बहुत श्रेय जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिए उचित संतुलन तलाशना था। मैं उन कप्तानों में नहीं हूं जो खिलाड़ियों के पीछे पड़ा रहे। उनमें आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है। क्रुणाल, हार्दिक और पोलार्ड लंबे समय से अपनी भूमिका निभा रहे हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है।’

Exit mobile version