एटा। मुख्यालय के जलेसर थानान्तर्गत ग्राम मुउद्दीनपुर निवासी चार वर्षीय मासूम बच्चा पांच मार्च को अपने घर के बाहर से खेलते हुए लापता (Missing) हो गया। इस पर परिजनों ने तलाश की तो शनिवार की देर शाम गांव के ही एक व्यक्ति के घर में पड़े भूसा से लापता बच्चे का शव बरामद हुआ।
सूचना पाकर मौके पर गई पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की गला दबाकर हत्या (Murder) होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
मुउद्दीनपुर निवासी देवशरन के गांव में दो मकान बने हैं। पांच मार्च को दिन के ग्यारह बजे देवशरन अपने दूसरे मकान पर चला गया, पत्नी वेदवती पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर चली गई। उसके पांचों बच्चे पहले वाले मकान पर खेल रह थे। जब दम्पति एक घंटा बाद अपने कार्य से निवृत्त होकर घर लौटे तो चार वर्षीय पुत्र ताहिर घर से गायब मिला।
यह जानकारी परिजनों को दी गई और सभी ने मिलकर उसकी तलाश की। शनिवार की देर शाम को गांव के निवासी दलवीर सिंह की पत्नी सुनीता देवी पशुओं के लिए अपने मकान से भूसा निकालने गई तो उसको अपने ही घर में भूसा से दबा लापता ताहिर का शव मिला। यह जानकारी उसने ग्रामीणों को दी। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पूछताछ के बाद पंचनामा की औपचारिकता पूर्ण करते हुए मुख्यालय पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत गला दबाकर होने की पुष्टि हुई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बच्चे की हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।