Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धारदार हथियार से किशोर की हत्या, बीच सड़क पर मिला शव

murder

murder

मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के अघवार गांव स्थित चकरोड पर गुरुवार को एक किशोर का शव पड़ा मिला। आशनाई के शक में धारदार हथियार से किशोर की हत्या (Murder) की गई है। सूचना पर एसपी अजय सिंह, एडिशनल एसपी आपरेशन महेश सिंह अत्री, सीओ अजय राय, रामानंद राय, फाॅरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, एसओजी, स्वाट टीम, जमालपुर व अहरौरा थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के पिता होरीलाल प्रजापति निवासी अघवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके 17 वर्षीय पुत्र अमित प्रजापति उर्फ कल्लू की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर व माथे पर वार कर हत्या (Murder) कर दी है। अमित बुधवार की रात दस बजे के आसपास गांव में नाच देखने जाने के लिए कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और गुरुवार की भोर में उसका शव गांव के ही चकरोड पर बरामद हुआ।

पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि किशोर अमित प्रजापति की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना के अनावरण के लिए एएसपी नक्सल व चुनार और मड़िहान सीओ की टीम गठित की गई। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। किशोर की हत्या की जांच कर रही टीम की सुई बार-बार आशनाई प्रकरण को लेकर रुक जा रही है। पुलिस मोबाइल काल डिटेल को खंगाल रही है।

निर्मम तरीके से हुई युवक की हत्या

घटनास्थल पर जहां युवक का शव बरामद किया गया, उस स्थान पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। इससे प्रतीत होता है कि निर्मम तरीके से उसकी गला रेतकर व माथे पर वार कर हत्या की गई है। उसके शरीर का पूरा खून घटनास्थल पर ही निकल गया था और शरीर का पूरा हिस्सा सिकुड़ गया था। मुंह से निकला खाद्य पदार्थ भी काफी मात्रा में शव के पास बरामद हुआ।

खोजी कुत्ता खुलासे में कर रहा मदद

डाॅग स्क्वाॅयड की टीम घटनास्थल से घूमकर घर से विपरीत दिशा की ओर निर्जन स्थान पर जाकर रुक रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक पहले वहां पर गया था और उसके बाद उसे चकरोड पर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया गया।

चार संतानों में दूसरे नंबर पर था मृतक

होरीलाल प्रजापति की चार संतानों में मृतक अमित दूसरे नम्बर पर था। पहले नम्बर पर उसकी बेटी फिर मृतक किशोर था और उससे छोटी दो बहनें हैं। मृतक के पिता मजदूरी कर घर का खर्चा चलाते थे।

Exit mobile version