बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बछेउरा में 10 फरवरी को सरसों के खेत पर एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 36 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। अभियुक्त ने बताया कि मृतका उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे विवश होकर उसने उसी के साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी ।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने रविवार को बताया कि 10 फरवरी को ग्राम बछेउरा की ही रहने वाली एक महिला का शव बरामद हुआ था। इस संबंध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही थी। पुलिस ने 36 घण्टे के भीतर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश प्रसाद उसी गांव का रहने वाला है, जहां की महिला रहने वाली थी।
पूछताछ में उसने बताया गया कि 18 जनवरी को वह सरकारी स्कूल में जब पानी पीने गया था उस दौरान उसने महिला को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उसे देखकर अज्ञात व्यक्ति दीवार कूदकर भाग गया। अभियुक्त ने महिला से कहा कि तुम यह गलत काम कर रही हो मैं तुम्हारे घर बता दूंगा।
महिला ने अभियुक्त को भी संबंध बनाने को कहा, जिस पर उसने मना कर दिया। इस पर महिला ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की और बोली यदि तुम पैसा नहीं दोगे तो मैं तुम्हे फर्जी मुकदमें में फंसा दूंगी । आठ फरवरी को वह अपने मटर की खेत की रखवाली करने गया। इसी दौरान महिला वहां पर आई थी और उसने पैसा देने में असमर्थता जताई तो महिला ने उसे ब्लैक मेल करने लगी
। उसने गुस्से में महिला को एक चाटा मारा जिससे वह गिर गई और वहीं पर उसकी गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। उसी के साड़ी के पल्लू से उसका गला कस दिया और दोनों हाथ बांध दिए थे। अभियुक्त ने स्वयं को बचाने और किसी को उसके ऊपर शक न हो इसके लिए गांव में अफवाह फैला दी कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार महिला से गाली गलौज करते हुए भाग गये। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान पूरी बात का खुलासा किया।