Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारी की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार

murder

murder

औरैया। बीती 20 फरवरी को निर्वाचन ड्यूटी (Election Duty) में लगे एक कर्मचारी की अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत हत्या (Murder) किए जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें मृतक के परिजनों ने कोतवाली में हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इसके लिए एसओजी टीम तथा अजीतमल पुलिस की टीम को गठित कर हत्या का खुलासा किए जाने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर ही हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा हत्या में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को कोतवाली औरैया में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हलौवा के पास बंबा की पटरी पर एक अज्ञात शव मिला था। शव की शिनाख्त हेतु प्रयास किए गए। मृतक की शिनाख्त दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्रीमान सिंह निवासी रघुनाथपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी के रूप में हुई। वह प्राथमिक विद्यालय अलीपुर विकासखंड बिधूना में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था। 20 फरवरी को विधानसभा निर्वाचन में अजीतमल के पोलिंग बूथ संख्या 18 पर ड्यूटी करने आया था। गत 19 फरवरी की शाम वह खाना खाने के लिए गया था। मृतक दिनेश के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

बहू की हत्या मामले में आरोपी सास-ससुर फरार

पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का खुलासा किए जाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने विभिन्न कार्य किया तथा एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने कार्रवाई करते हुए साथियों का संकलन कर कुछ लोगों को चिन्हित किया। 22 फरवरी की रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मोहित कुमार पुत्र मचल सिंह निवासी सरसई अलीपुर थाना बेला, प्रदीप कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी टीकराई थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी, सत्यवीर उर्फ सत्येंद्र उर्फ रवि पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश तथा राजेश पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी टीकराई थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक मफलर, दो मोटरसाइकिल एक साल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान मोहित पुत्र मचल सिंह ने जानकारी दी कि मृतक के उसकी बुआ का पुत्र है तथा वह अपने ननिहाल में रहता था।

युवक ने बहन की गोली मारकर की हत्या, प्रेमी घायल

मृतक का उसकी बहन के साथ संबंध था। मृतक की शादी की बात दोनों परिवारों के बीच हुई मगर मृतक ने शादी करने से मना कर दिया। जिस कारण उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पार्टी के बहाने बुलाकर उसकी मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।

Exit mobile version