फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर क्षेत्र में बुधवार को पैसे के लेनदेन के विवाद में खेत की रखवाली कर रहे किसान की सोते समय हत्या (Murder) कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बिछौली निवासी राकेश (48) बीती रात विनोद यादव के खेत की रखवाली करने के लिए गया था। आज प्रातः करीब सात जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्होंने राकेश को मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा देखा।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवंफौरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसे लेन देन के विवाद में राकेश की हत्या धारदार हथियार से की गई है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।