जयपुर। राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिला के नीमराना थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा (Kinnar Guru Madhu Sharma) की कार में गोली मारकर हत्या कर दी। हथियारबंद बदमाशों ने किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा (Madhu Sharma) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
नीमराना के पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया दाेपहर में किन्नर गुरु मधु शर्मा (60) (Madhu Sharma) औद्योगिक क्षेत्र में मोहलड़िया गांव के पास अपनी गाड़ी में बैठी थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर एक बदमाश आया और मधु शर्मा के सीने पर गोली चला कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे नजदीकी सचखंड अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग सीएचसी गेट पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस टीम मौके पर तैनात कर दी गई। नीमराना थाना पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है। एडिशनल एसपी शालिनी राज और डीएसपी सचिन शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। समाज के लोगों को समझाकर माहौल शांत करने की कोशिश की।
गुरु मधु शर्मा (Madhu Sharma) समाज सेवा में भी थीं सक्रिय
किन्नर समाज के सदस्यों ने बताया कि गुरु मधु शर्मा (Madhu Sharma) समाज सेवा में भी सक्रिय थीं। उन्होंने बधाई राशि से वाटर कूलर लगवाए, गौशालाओं को सहयोग दिया, अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया और गरीब बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाया। उनकी निस्वार्थ सेवा के कारण वे क्षेत्र में लोकप्रिय थीं।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वारदात से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है।









