एटा। पिलुआ थाना क्षेत्रन्तार्गत गला दबाकर एक विवाहिता की हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या का आरोप लगाते हुए भाई ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बाले निवासी सुभाष चन्द्र ने बताया कि उसकी 28 वर्षीय बहन नीतेश देवी की पहली शादी जलेसर के ग्राम नगला लौकी निवासी हुकुम सिंह के पुत्र मानवेन्द्र के साथ हुई थी। मानवेन्द्र शराब पीकर मारपीट करता था। इसलिए नीतेश घर छोड़कर मायके चली आई। ससुराल वालों से एक साल पहले फैसला हो गया।
सुभाष ने बताया कि तीन माह पूर्व पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वाला निवासी राजकुमार पुत्र नवल किशोर ने वादी की बहन नीतेश देवी के साथ कोर्टमैरिज कर ली। आरोप है कि राजकुमार और उसकी मौसी के लड़के भानुप्रताप ने एकराय होकर नीतेश देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।
बुधवार की सुबह सात बजे मायके वालों को सूचना मिली, तब वह लोग वहां पहुंचे तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस जांच कर रही है।