बागपत। बड़ौत थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। महिला को बचाने आए बेटे ने पिता पर भी हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बड़ौत नगर की आवास विकास कॉलोनी में एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। जितेंद्र सोलंकी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह करीब चार बजे उसको अपनी पत्नी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर जब वह पत्नी के कमरे की ओर दौड़ा तो उसने देखा कि उसका छोटा बेटा रजत अपनी मां का बेल्ट से गला दबा रहा है । उसने बेटे को रोकने का प्रयास किया लेकिन बेटे ने उस पर भी हमला बोल दिया और वहां से फरार हो गया।
जितेंद्र सोलंकी ने अपनी बेहोश पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र सोलंकी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। युवराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है और आरोपी रजत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं।