Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैक्सिको में फोटो जर्नलिस्ट की गोली मारकर हत्या

Murder

Murder

मेक्सिको सिटी। अमेरिकी शहर एल पासो की सीमा से लगे मैक्सिकन शहर स्यूदाद जुआरेज में अखबार एल हेराल्डो डी जुआरेज के मैक्सिकन फोटो जर्नलिस्ट इस्माइल विलागोमेज़ की हमले के बाद गुरुवार रात गोली लगने से मौत हो गई। उनके अखबार ने यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्राइवर के रूप में दूसरी नौकरी करते समय विलागोमेज़ की गोली मारकर हत्या (Murder ) कर दी गई। अखबार ने चिहुआहुआ अटॉर्नी जनरल के कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि यह विलागोमेज़ की पत्रकारिता गतिविधियों से संबंधित हो सकता है।

एल पासो टाइम्स ने कार्यालय के हवाले से बताया कि पुलिस को गुरुवार सुबह विलागोमेज़ का शव उनकी कार में मिला। मीडिया ने चिहुआहुआ के उत्तरी क्षेत्र के राज्य अभियोजक कार्लोस मैनुअल सालास का भी हवाला देते हुए एक बयान में कहा कि विलागोमेज़ की हत्या ड्राइवर के रूप में काम करने के दौरान की गई होगी। लेकिन वह हत्या (Murder ) के सभी संभावित उद्देश्यों की जांच करेगी।

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या के तीन संभावित संदिग्धों को गुरुवार शाम तक हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version