हुबली। कर्नाटक के हुबली में एक होटल में मंगलवार सुबह ‘सरल वास्तु’ फेम चंद्रशेखर गुरुजी (Vastu Shastri Chandrashekhar Guruji) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि होटल के रिसेप्शन पर दो लोग उन्हें चाकू मार रहे हैं।
पुलिस को आशंका है कि चंद्रशेखर गुरुजी (Vastu Shastri Chandrashekhar Guruji) शहर के पेसिडेंट होटल में कारोबार के सिलसिले में किसी से मिलने आए थे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बागलकोट के रहने वाले वास्तु विशेषज्ञ ने एक ठेकेदार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। हालांकि बाद में उन्हें मुंबई में एक नौकरी मिल गई, जहां वे बस गए थे। बाद में उन्होंने वहां अपना वास्तु व्यवसाय शुरू किया था।
पुलिस ने ये भी बताया कि 3 दिन पहले उनके परिवार में एक बच्चे की हुबली में मौत हो गई थी, इस वजह से वह हुबली गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही हुबली पुलिस आयुक्त लाभू राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस बता रही है कि चंद्रशेखर गुरुजी एक होटल में गए थे, वहां एक रिसेप्शन पर दो लोगों ने उन्हें चाकू मार दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग यहां-वहां भागने लगे। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का आरोप
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों आरोपी होटल के वेटिंग एरिये में खड़े होकर चंद्रशेखर गुरुजी का इंतजार करते रहते हैं। चंद्रशेखर वहां आते हैं और वहां रखे सोफे पर बैठ जाते हैं। इसके बाद एक आरोपी नजदीक आकर उनके पांव छूता है। इतने में ही दूसरा आरोपी चाकू निकालकर उन पर वार करना शुरू कर देता है। इतने में दूसरा आरोपी भी अपनी जेब से चाकू निकालता है और दोनों मिलकर ताबड़तोड़ उन पर चाकू से वार करना शुरू कर देते हैं।
होटल में मौजूद कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आने की कोशिश करते हैं लेकिन आरोपी उन्हें भी चाकू मारने की धमकी देते हैं। लोगों के पीछे हटते ही आरोपी दोबारा चंद्रशेखर गुरुजी पर चाकू से वार करना शुरू कर देते हैं। जब आरोपियों को लगने लगता है कि चंद्रशेखर गुरुजी की जान जा चुकी है तो वे वहां से फरार हो जाते हैं।