Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के कार्तिक-नायरा का म्यूजिक वीडियो रिलीज

Music video of Karthik-Naira

म्यूजिक वीडियोMusic video of Karthik-Naira

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक-नायरा का रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ दोनों इस म्यूजिक वीडियो में दिख रहे है। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान यानी कार्तिक-नायरा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है।

शिवांगी और मोहसिन का एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है। इस गाने का टाइटल है बारिश। गाने में कार्तिक-नायरा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कार्तिक- नायरा ने स्क्रीन पर मैजिक क्रिएट किया है। गाने को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

आज जैकलीन फर्नांडीस के जन्मदिन पर जानिए इनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बाते

बात की जाए सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि तो लॉकडाउन के बाद शो नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं। कोरोना काल में सीरियल की शूटिंग भी काफी अलग तरीके से होती दिख रही है। कार्तिक और नायरा को स्क्रीन पर देख फैंस काफी खुश हैं।

फैंस को शुरू से कार्तिक और नायरा के रूप में शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी काफी पसंद हैं। दोनों के रोमांटिक सीन्स काफी वायरल होते रहते हैं। शिवांगी और मोहसिन ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का लंबे समय से शो का हिस्सा हैं।

शो में कार्तिक और नायरा काफी परेशानियों का सामने करते दिख रहे हैं। पहले शो में पैसों को लेकर दिक्कतें दिखाई गईं। अब शो में मनीष गोयंका यानी कार्तिक के पापा के साथ एक हादसा हो गया। इससे पूरा परिवार दुखी है। शो में आने वाले दिनों में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा।

 

Exit mobile version