Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरसों का तेल हुआ सस्ता, दाल-दलहन में रहा मिलाजुला रुख

Mustard Oil

Mustard Oil

विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल (Mustard Oil) सस्ता हो गया जबकि दाल-दलहन में मिलाजुला रुख देखा गया वहीं अनाज और मीठे के बाजार में टिकाव रहा।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा सप्ताहांत पर 232 रिंगिट उबलकर 4199 रिंगिट प्रति टन हो गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.95 सेंट की तेजी लेकर 46.20 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

सप्ताहांत पर सरसों तेल (Mustard Oil) 366 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया। वहीं, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सप्ताहांत पर सरसों तेल (Mustard Oil) 12014 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19780 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12088 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 10476 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 8500 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 10000 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

दाल-दलहन : बीते सप्ताह दाल-दलहन के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान चना 150 रुपये और दाल चना 150 रुपये प्रति क्विंटल उतर गई जबकि मूंग दाल 600 रुपये और उड़द दाल में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, मसूर दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ।

‘पश्चिम बंगाल में हम एनआरसी नहीं लागू होने देंगे’, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

सप्ताहांत पर चना 5850-5950, दाल चना 6850-6950, मसूर काली 7300-7400, मूंग दाल 9900-10000, उड़द दाल 10400-10500, अरहर दाल 12500-12600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : अनाज मंडी में टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।
इस दौरान (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़ : बीते सप्ताह मीठे में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे।

साप्ताहांत पर चीनी एस 3590-3690, चीनी एम. 4050-4150, मिल डिलीवरी 3470-3570 और गुड़ 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

Exit mobile version