नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। वरुण को मिस्ट्री स्पिनर कहा गया और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में भी जगह मिली। हालांकि अब वरुण का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल वरुण के कंधे में चोट के चलते उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना मुश्किल नजर आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वरुण को भारतीय टीम में जगह मिली थी। इस सीजन में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की हाल यह था कि उनके शानदार प्रदर्शन के चलते कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ा था। 29 वर्षीय वरुण ने 6.84 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे और 17 विकेट भी अपने नाम किए।
Diwali Offer: पॉप्युलर स्मार्टफोन्स पर पाइए बंपर छूट, जानिए पूरा मामला
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वरुण ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जो आईपीएल 2020 का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है। आईपीएल 2020 में अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक वरुण के कंधे में लेब्रम टियर है, जिससे उन्हें गेंद फेंकने में दिक्कत हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक वरुण को यह इंजरी पहले से थी, लेकिन आईपीएल के दौरान यह बढ़ गई। भारतीय टीम के फीजियो नितिन पटेल ने सिलेक्टर्स को टी20 टीम चुनने से पहले जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें वरुण को फिट घोषित किया गया था।