सिद्धार्थनगर। आपदा के प्रति लोगों को जागरूक करके आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है, और कई महत्वपूर्ण मानव जीवन को बचाया जा सकता है, इसी सोच को साकार रूप देते हुए हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वी एन डी आर एफ की एक टीम जिले में राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है, विशिष्ट प्रशिक्षण टीम ने कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार ग्राम चनरैया, ब्लॉक उसका बाजार में एक समूह को मंगलवार को आपदा के समय राहत बचाव के तरीकों का प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण दिया ।
टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता ने एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली तथा मूल उद्देश्य के बारे में व्याख्यान दिया तथा लोगों को बताया कि आपदा प्रबंधन तथा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में विभिन्न आपदाओं के दौरान जीवन बचाया जा सकता है क्योंकि आपदाओं का सामना जानकारी तथा तैयारी से किया जा सकता है। इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हार ना मानें ।
उसके उपरान्त टीम के अन्य प्रशिक्षकों सहायक उप निरीक्षक राजेश लाल, डेमोंसट्रेशन टीम नन्हे लाल, अभिमन्यु सिंह, संतोष कुमार, अशोक कुमार के द्वारा भूकंप, बाढ़, भूस्खलन और आग जैसी आपदाओं के दौरान बचाव, उपायों के बारे में डिमोस्ट्रेसन देकर समझाया गया , साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग करने वाली रेस्क्यू तकनीक, फंसे हुए लोगों को निकालने एव उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फ्रैक्चर को सुरक्षित करने, जीवन साथी सीपीआर का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान एनजीओ इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के प्रभारी सुमित कुमार एवं सक्रिय कार्यकर्ता शिवानंद त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी, संगम ,पप्पू, राजेंद्र एवं ग्रामीण उपस्थित थे।