तेलंगाना । हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव में करारी हार के बाद तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद से एन उत्तम कुमार ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुकाबिक उनके इस फैसले को हैदराबाद के निकाय चुनाव के परिणाम से जोड़कर देखा जा रहा है।
PM Kisan के 1.38 करोड़ घट गए लाभार्थी
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव की मतगणना जारी है। सत्तारूढ़ टीआरएस के अलावा एआईएमआईएम, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले वाले इस चुनाव में आज 1122 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। अभी तक के जो रुझान सामने आए हैं, उसमें चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 53 सीटों के साथ आगे चल रही है, जबकि 46 सीटों के साथ भाजपा दूसरी नंबर पर है।
वहीं, तीसरे नंबर पर 42 सीटों के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस दो सीटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। गौरतलब है कि एक दिसंबर को हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्डों में मतदान हुआ था। चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।