Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक-दूजे के हुए शोभित-नागा चैतन्य, सामने आई न्यूली कपल की क्यूट तस्वीरें

Naga Chaitanya

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala got married

साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आखिरकार शादी रचा रहे हैं। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में धूमधाम से ये शादी में हो रही है। सेरेमनी में दूल्हा-दूल्हा का अंदाज देखने लायक है। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिनसे नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल है।

ट्रेडिशनल आउटफिट में चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता को देखा जा सकता है। एक्टर ने हिंदू रीति-रिवाज से हुई अपनी शादी के लिए ऑफ व्हाइट धोती और कुर्ता पहना था। तो वहीं शोभिता गोल्डन कांजीवरम साड़ी और ट्रेडिशनल गहने पहने नजर आ रही हैं। कपल की सुंदर और खुशी देखते ही बन रही है। शोभिता की बड़ी-सी स्माइल बता रही है कि वो अपनी जिंदगी के इस नए पड़ाव को लेकर कितनी उत्साहित हैं। दूल्हे चैतन्य भी अपनी पत्नी से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला की सगाई 8 अगस्त के दिन हुई थी। प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस सगाई में दोनों के परिवार शामिल हुए। एक्टर के पिता नागार्जुन ने सगाई की पहली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद से ही फैंस इंतजार कर रहे थे कि आखिर चैतन्य और शोभिता शादी के बंधन में कब बंधेंगे। 4 दिसंबर को शादी की रस्में शुरू होने के बाद अब चैतन्य और शोभिता ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की झलक फैंस को दे दी है। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

चैतन्य-शोभिता (Naga Chaitanya-Shobhita) की लव स्टोरी

ये नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की दूसरी शादी है। शोभिता से पहले चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी। 2017 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन सेरेमनी में ब्याह रचाया। इसके चार साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे। फैंस के लिए समांथा और चैतन्य का तलाक शॉकिंग था। समांथा से अलग होने के कुछ वक्त बाद चैतन्य की शोभिता संग लव स्टोरी शुरू हो गई थी। एक्टर को 2021 में ही शोभिता धुलिपाला के हैदराबाद स्थित घर पर देखा गया था। इसके बाद कपल को लंदन के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया था, जहां से उनकी डेटिंग की अफवाह पर मोहर लगी।

अप्रैल 2024 में दोनों साथ में जंगल सफारी पर निकले थे। दोनों ने अलग-अलग फोटोज को शेयर किया था, जिन्हें साथ जोड़कर देखा गया। इसके बाद दोनों यूरोप में भी साथ दिखे। अगस्त 2024 में चोरी-चुपके दोनों ने सगाई रचाई और सेरेमनी की फोटोज को शेयर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया। अब चैतन्य और शोभिता पति-पत्नी बन चुके हैं। दोनों को हमारी ओर से बधाई।

Exit mobile version