Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शीतकालीन सत्र से पहले नायडू ने बुलाई बैठक, शरद पवार समेत कई नेता हुए शामिल

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा के कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संसद भवन में हुई। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई अन्य बड़े नेता पहुंचे। इसके बाद एनडीए की भी अहम बैठक शुरू हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान शीतकालीन सत्र के लिए खास रणनीति बनाई गई।

इसके बाद राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने अपने आवास पर राज्यसभा फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई। इसमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा शरद पवार, रामदास अठावले, डेरेक ओब्रायन समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान नायडू ने सभी से सदन की शांतिपूर्वक कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया है।

भाजपा-एनडीए की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि रविवार को  ऑल पार्टी मीटिंग और NDA पार्टनर्स के प्रो-लीडर्स की भी बैठक हुई।

सांसद खेल स्पर्धा में पहुंचे सीएम योगी, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। हमने विपक्ष से अपील की है कि आप बहस करिए और हम सरकार की ओर से हर मुद्दे पर बहस करके आपको जवाब देना चाहते हैं।

Exit mobile version