नई दिल्ली| तीन महीने के लॉकडाउन के बाद टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शो की शूटिंग सारे प्रीकॉशन्स को ध्यान में रखकर की जा रही है। सैनिटाइजेशन, मास्क और फेस शील्ड जैसी जरूरत की हर चीज का ख्याल रखा जा रहा है। कुछ सीरियल्स के तो नए एपिसोड्स तक प्रसारित होने शुरू हो चुके हैं। ऐसे में हाल ही में एक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवांगी जोशी उर्फ ‘नायरा’ फेस शील्ड में नजर आईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिल्पा शेट्टी ने बताया- काशी के बाबा से सीखा जीवन मंत्र, अद्भुत शिवानंद को भी जानिये
दरअसल, सीरियल में सभी स्टार्स मास्क और फेस शील्ड पहने नजर आए। नायरा फेस शील्ड लगाकर मंदिर जाती दिखीं। इसी से जुड़ा एक वीडियो टीवी पर दर्शकों ने देखा। तभी से यह वीडियो वायरल हो रहा है। शो में इन दिनों कोरोना वायरस और लॉकडाउन से संबंधित प्लॉट दिखाया जा रहा है।
हिना खान- सुशांत ने हम टीवी एक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के दिखाए सपने
आपको बता दें कि इस सीरियल में कार्तिक और नायरा की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। बताया जाता है कि दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बीच में इनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं, लेकिन फिर जब दोनों के रोमांटिक डांस का एक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को तसल्ली हुई कि कार्तिक और नायरा के बीच सबकुछ ठीक है।