वाराणसी। देश की सबसे हॉट वाराणसी लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। मतगणना के शुरूआती रूझान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बढ़त बनाई। इसके बाद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी से 6223 मतों से बढ़त बना ली। मतगणना में अजय राय को 11480 मत, भाजपा के नरेंद्र मोदी को 5257 वोट मिले।
वहीं, बसपा के अतहर जमाल लारी को 945 मत मिले। शुरूआत में पिछड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़त बनाई तो भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। अब तक हुई मतगणना में पहले राउंड में इंडी गठबंधन के अजय राय को 22805 मत,भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 17526,बसपा को 2038 मत मिला। दूसरे राउंड में अजय राय को 14622 और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 24868 मत मिला। बसपा को 1700 मत मिला। मतगणना स्थल पर मतों की गिनती चल रही है। माना जा रहा है कि अपराह्न तक भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सहित सातों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। लोगों की निगाहें भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के जीत की हैट्रिक में मार्जिन (अंतर)पर टिक गई है। मतगणना के शुरूआती रूझान में ही भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी आगे चल रहे हैं।
पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी जो लगभग 30 राउंड तक चलेगी।
UP Loksabha Election Result: अमेठी से स्मृति ईरानी व सुलतानपुर से मेनका गांधी चल रहीं पीछे
राजनीतिक विश्लेषक से लेकर आम आदमी तक वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत तय मान रहे हैं। उनका कहना है कि जीत का अंतर कितना होगा ये देखने वाली बात होगी। अंतर को लेकर भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता,आम आदमी उत्सुक हैं। लोगों का कहना है कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय सियासी समर में अपनी जमानत बचाने के साथ मत पाने का प्रतिशत कितना बढ़ा पाते हैं, तस्वीर साफ हो जाएगा।