Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नताशा ने हार्दिक पांड्या के साथ शेयर की प्यारी फोटो

नताशा स्टेनकोविक

नताशा स्टेनकोविक

नई दिल्ली| भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताश स्टेनकोविक के परिवार में जल्द ही एक छोटे मेंबर की एंट्री होने वाली है। लोगों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। कोविड-19 महामारी के दौरान भारत में हुए लागू लॉकडाउन के दौरान हार्दिक और नताशा ने एकदम से शादी करके सबको चौंका दिया था। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। एक दिन पहले हार्दिक ने नताशा के साथ एक फोटो शेयर की थी। इसमें उनके पेट्स भी नजर आ रहे थे। अब नताशा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिस पर हार्दिक के साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और केएल राहुल ने रिएक्ट किया है।

गौतम गंभीर बोले- विज्ञापन के अलावा केजरीवाल सरकार के पास और कौन सा विभाग है?

इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘यू कम्प्लीट मी।’ इसके कैप्शन में नताशा ने अपने पति हार्दिक के लिए एक दिल का इमोजी भी बनाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘यू बोथ।’ आगे उन्होंने भी लव का इमोजी बनाया है वहीं हार्दिक के खास दोस्त केएल राहल ने दो लव के इमोजी के साथ कमेंट किया है।

बता दें कि 31 मई 2020 को अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस बात की जानकारी दी थी कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इस पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए नताशा ने लिखा था कि हार्दिक और मैंने अब तक एक साथ एक यादगार यात्रा साझा की है। हम बहुत जल्द ही अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।’

Exit mobile version