मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय समिति के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा बोर्ड की मजलिस ए शूरा की सहमति के बाद आज कर दी गयी बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मौलाना कारी मोहम्मद यूसुफ अज़ीज़ी महासचिव डॉ मुईन अहमद का निर्वाचन दूसरे कार्यकाल के लिये अगस्त माह में ही लखनऊ में आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद मजलिस ए शूरा की सहमति से हो चुका है।
यूपी प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में पदाधिकारीयो की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ मुईन अहमद ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा इस्लाम का सत्ता के संरक्षण में बार बार अपमान किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता वह समाज मे धार्मिक आधार पर नफरत फैलाकर भारतीय जनता पार्टी व आर एस एस के एजेंडे को आगे बढ़ाकर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का घिनौना खेल उनकी गोद मे बैठकर खेल रहे है जिसे एमपीएलबीआई कभी पूरा नही होने देगा उंन्होने कहा कि वसीम रिजवी का समाज हर तरह से बहिष्कार आजीवन करेगा और उन्हें अंतिम संस्कार का धार्मिक अवसर किसी कब्रस्तान में नही दिया जाएगा।
बोर्ड महासचिव डॉ मुईन अहमद ने कहा कि देश मे सत्ता संरक्षण में एक गिरोह वक्फ सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द करने के साथ उनका दुरपयोग कर रहा है राज्य का सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड इस मामले में बहुत आगे है यह भ्रष्टाचार का महा अड्डा है विधानसभा चुनाव में वक्फ बोर्ड में धांधली करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही व वक्फ एक्ट में संसोधन का लिखित वचन देने के लिए राजनीतिक दलों को पत्र लिखा जाएगा यही नही इस सम्बंध में देश भर के सभी राजनीतिक दलों व सांसदों व व विधायको को भी बोर्ड पत्र भेजकर यह मांग करेगा। इस सम्बंध में राजनीतिक दल यदि समस्या को समझने के लिये बोर्ड को आमंत्रित करते है तो प्रतिनिधिमंडल को उनसे मिलने के लिए भी तैयार है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा है सेना का मनोबल : धामी
बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यूसुफ अज़ीज़ी ने कहा धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वाले वसीम रिजवी और मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता रघुराज सिंह पर सख्त कार्यवाही की जरूरत है, यह दोनो इस्लाम मजहब के विरुद्ध लगातार अनर्गल विषवमन करने में जुटे है राज्य सरकार बेलगाम हो चुके दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे क्योंकि दोनों एक धर्म के विरुद्ध दूसरे धर्म के विरुद्ध विषवमन कर समाज को उद्देलित करना चाहते है।
बोर्ड ने कहा कि भाजपा नेता दर्जा प्राप्त मंत्री सभी मदरसों को आतंक से जोड़कर उन्हें बंद करने की बात कर रहे है यह न्याय व्यवस्था व संविधान के प्रति उनके अविश्वास को प्रकट करने के साथ इस्लाम के प्रति खुली नफरत साबित करता है उंन्होने कहा कि बोर्ड राज्य सरकार से दोनो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करता है। उंन्होने कहा कि मुस्लिम समुदाय की पीड़ा समस्याओं से एमपीएलबीआई सभी राजनीतिक दलों को अवगत भी करायेगी।
UPTET पेपर लीक: प्रिंटिंग प्रेस का मालिक रॉय अनूप प्रसाद गिरफ्तार
बोर्ड की राष्ट्रीय समिति में रियाजुद्दीन बक्खो कादरी (बिहार) मुख्य प्रवक्ता, : जावेद वारसी राष्ट्रीय को आर्डिनेटर/प्रवक्ता सहित आफताब आलम एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, सैय्यद अरशद आलम एडवोकेट पटना हाई कोर्ट बिहार, सूफी साजिद हुसैन अजमेरी बिहार, अल्लामा हाफिज सैय्यद सदरुद्दीन शाही इमाम उड़ीसा, पूर्व विधायक नसीम अहमद उत्तर प्रदेश,सिराज अहमद अब्दुल फरास मुंबई, अब्दुल सलाम रजवी छत्तीसगढ़, मौलाना एम आर नूरी पश्चिम बंगाल, मौलाना शाह अल हमीद केरल व सूफी सादिक रजवी कर्नाटक को उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री डॉ आर ए उस्मानी उत्तर प्रदेश, सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी उत्तर प्रदेश, सैय्यद मोहम्मद आफाक उत्तर प्रदेश, मुफ़्ती अमजद अली बिहार, हाफिज मोहम्मद अली तेलंगाना, मौलाना मुजीब अहमद दिल्ली, शाहिद सिद्दीकी एडवोकेट हाइकोर्ट छत्तीसगढ़, मुफ़्ती शमीम अशरफ राजस्थान, शमसुद्दीन अंसारी एडवोकेट राजस्थान।
हाजी मोहम्मद हनीफ निजामी छत्तीसगढ़, मोहम्मद तौसीफ खान एडवोकेट पश्चिम बंगाल हाइकोर्ट व शारिक अहमद एडवोकेट दिल्ली हाइकोर्ट को राष्ट्रीय सचिव सहित मौलाना रफीक कादरी हरयाणा, मुफ़्ती मोहम्मद इसराफिल उत्तर प्रदेश, डॉ मोहम्मद इरफान दिल्ली, डॉ एम आई अंसारी दिल्ली, मौलाना इस्राइल चिश्ती पश्चिम बंगाल, डॉ शब्बीर अहमद बिहार, प्रोफेसर इस्तियाक झारखंड,मोहम्मद जमशेद अशरफी झारखंड, मोहम्मद दिलशाद आलम बिहार, सूफी मसदुरूर रहमान पंजाब, सूफी अल्ताफ रजा आंध्रप्रदेश, सूफी मुजम्मिल कादरी कर्नाटक, नजीर कादरी कर्नाटक, रजी अहमद एडवोकेट हाइकोर्ट उत्तरप्रदेश, मोहम्मद हसनान एडवोकेट उत्तर प्रदेश हाइकोर्ट, मोहम्मद अकरम एडवोकेट हाइकोर्ट उत्तरप्रदेश, मुफ़्ती मुकिबुर्रह्मान असम, मौलाना बसीर अहमद निजामी शकाफी गुजरात, मौलाना मोहम्मद जावेद गोवा व मुफ़्ती सिराजुद्दीन हैदराबाद तेलंगाना को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है।