नई दिल्ली| कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन जगत को बहुत भारी नुकसान हुआ है। इस बीच इंडस्ट्री के लिए एक राहतभरी खबर आई है। हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने की अनुमति दे दी है। इस खबर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक इस खबर से काफी खुश हैं।
राजस्थान में स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 6310 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती
घनश्याम नायक ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए नए जन्म जैसा है। मैं खुश हूं कि हम शूटिंग शुरू कर सकेंगे। अगर तुरंत नहीं कर सकते तो एक या दो महीने में करेंगे’।
शूटिंग कॉल को लेकर घनश्याम ने कहा, ‘नहीं, अभी मेरे पास कोई कॉल नहीं आई है, लेकिन मुझे उम्मीद है। जब भी मुझे शूट के लिए कॉल आएगा, मैं खुशी-खुशी जाऊंगा। मैं अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहता हूं। मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं मेकअप लगाकर मरूं’।
बताते चलें कि इस मामले में टीवी एक्टर प्रमोद पांडे के अलावा फिल्म निर्माताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
रिया चक्रवर्ती ने भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में ट्रांसफर किये थे कई लाख रुपए
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि जब किसी वरिष्ठ नागरिक को दुकान खोलने की इजाजत है तो शूटिंग करने से किस आधार पर रोका जा रहा है। कोर्ट ने कहा कि उम्र के आधार पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती और इस बारे में सभी कारोबार करने वालों पर एक जैसे ही दिशा निर्देश लागू होंगे, किसी वर्ग पर अलग से कोई बंदिश नहीं लगाई जा सकती।