सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने से ना सिर्फ स्किन की ड्राईनेस दूर होती है बल्कि इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आता है। कोकोनट ऑयल की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि यह हर जगह शुद्ध नहीं मिलता। इसमें मिनरल्स ऑयल की मिलावट कर दी जाती है। मिनरल्स ऑयल की मिलावट वाला कोकोनट ऑयल फायदे की जगह साइड इफेक्ट्स दे जाता है। ऐसे में अगर आपको शुद्ध कोकोनट ऑयल चाहिए, तो आप इसे घर में भी बना सकते हैं।
कोकोनट ऑयल बनाने का पूरा प्रोसेस
सबसे पहले आपको नारियल का पूरा गूदा निकालना है और इसे छोटे-छोटे पीस में काटकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें या फिर ग्रेट कर लें जिससे इससे आसानी से दूध निकाला जा सके।
इसके बाद इसका पूरा गूदा आपको कपड़े में डालकर अच्छे से निचोड़ना है। ये प्रोसेस वैसे ही होगा, जैसे घर पर दूध से पनीर बनाने के लिए इस्तेमाल होता है। इसके बाद आपको नारियल का दूध निकालना है। अगर इसमें आपको थोड़ी मुश्किल लग रही है तो बहुत थोड़ा सा गर्म पानी आप नारियल के गूदे में छिड़क सकते हैं ताकि ये आसानी से निकल जाए।
जब एक बार नारियल का दूध निकल जाए, तो इसे दोबारा से कपड़े से छान लीजिए ताकि अगर गलती से कोई नारियल का टुकड़ा रह गया हो तो वो निकल जाए। अब तांबे या फिर एल्युमीनियम के बर्तन में इसी नारियल के दूध को 2-3 घंटे तक पकाना है।
आपको कम से कम 9 या 10 नारियल लेने हैं, 9-10 नारियल से आपके पास कम से कम 3 लीटर नारियल का दूध आएगा। ये बिलकुल प्योर नारियल का दूध होगा और इसे आप बालों में या कुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। इतने नारियल के दूध से करीब 100-150 ग्राम नारियल का तेल निकलेगा।