उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार शाम अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो किशोरी गम्भीर रूप से झुलस गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मडिहान क्षेत्र के सुखनई गांव में बिजली गिरने से नान्हक की पत्नी 70 वर्षीय मालती की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इसके अलावा इसी क्षेत्र के पहिती गांव निवासी संजय की पत्नी लक्ष्मीना देवी की भी बिजली गिरने से मृत्यु हो गयी है।
कंगना के सपोर्ट में आया कपड़ा व्यापारी, लॉंच की ‘I Support Kangana Ranaut’ प्रिंट की साड़ियाँ
उन्होंने बताया ने बताया कि चीकुलिया गांव निवासी रामपाल 19 और सत्यप्रकाश भेड़ चराने के लिए क्षेत्र के ढाढीराम जंगल में गये थे। अचानक बिजली गिरने से रामपाल की गंभीर रुप से झुलस कर मृत्यु हो गयी जबकि सत्यप्रकाश के 19 भेड़ भी मार गई।
सूत्रों के अनुसार मडिहान इलाके में पटेहरा के मलुआ की सुरस्ती देवी 45 पत्नी रामकिशोर व सूर्यप्रकाश की पुत्री सोनम जंगल में मवेशी चराने गयी थी। अचानक बरसात होने लगी। दोनों बचने के लिए एक पेड़ के नीचे चली गई। उसी समय पेड़ पर बिजली गिरने से दोनों की झुलसने से मौत हो गयी।
नीतीश ने रघुवंश प्रसाद सिंह को अर्पित किया श्रद्धासुमन, बोले- जमीन से जुड़े राजनेता थे
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। जिला प्रशासन की ओर से बिजली गिरने की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस बीच जिलाधिकारी सुशील पटेल ने बताया कि उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पीड़ित परिजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाने की कार्यवाही करें।