लखनऊ आ रही नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए बुधवार रात केकेसी पुल पर पटरी से उतर गए आनन फानन में रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और इंजन को पटरी पर किया। इससे ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से रवाना हुई।
दरसअल गाड़ी संख्या 04511 प्रयागघाट संगम से मेरठ सिटी को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस बुधवार रात 10.10 बजे दिलकुशा से चारबाग़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी। केकेसी पुल के पास पहुंचने पर ट्रेन के इंजन के दो पहिये डीरेल हो गए।
नेपाल में बादल फटने से आई बाढ़, तीन भारतीय समेत 23 लापता
डीरेलमेंट की सूचना मिलते ही चारबाग रेलवे स्टेशन प्रशासन अलर्ट हो गया और स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह के नेतृत्व में रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम किया गया।
इससे ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से रवाना हुई। ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं दूसरी ओर डीरेलमेंट की वजह की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर रेलकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।