अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास के तत्वावधान में ऑनलाइन भजन संध्या के चौथे दिन प्रतिभागियों ने भजन ‘नटखट कान्हा ने छीनी मोरी निदिया’ पर अभ्यास किया। लोक गायिका और भजन संध्या कार्यशाला की प्रशिक्षिका श्रीमती विमल पंत ने इस गीत पर प्रतिभागियों को अभ्यास कराया। संचालन रीता श्रीवास्तव और नर्वदा उर्फ मधु श्रीवास्तव ने किया।
कार्यशाला में रीता श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, सुमन पांडेय, गीता पांडेय, अंजलि सिंह, अंबुज अग्रवाल, चित्रा जयसवाल, गोपाली चंद्रा, कल्पना सक्सेना, ममता पंत, रीता अग्रवाल, वीना सक्सेना, विभा श्रीवास्तव, सुषमा प्रकाश, अर्पणा सिंह, गीता श्रीवास्तव, रंजना गुप्ता, मंजू सक्सेना, सरला गुप्ता, भारती श्रीवास्तव गाजियाबाद, अरुना, चंदु जोशी,रूपाली, नीरा मिश्रा, मंजु श्रीवास्तव, ममता पंत, ममता यादव, रीता अग्रवाल, संगीता खरे,वीना सक्सेना, ऊषा पांडेय, नवीनता, पारुल पांडेय, रंजना शंकर, कंचन श्रीवास्तव, अरुना उपाध्याय, सीमा अग्रवाल, चित्रा श्रीवास्तव, पूर्णिमा, श्रुति शर्मा , रत्ना शुक्ला, पूनम मिश्रा, मंजुला पांडेय , इंदु दुबे, रितु पांडेय सहित कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास के अध्यक्ष परमानंद पांडेय ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाली इस भजन संध्या कार्यशाला में प्रतिभागियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस अवसर पर न्यास के उपाध्यक्ष डी पी दुबे , दिग्विजय मिश्र , संयुक्त सचिव सचिव राधेश्याम पांडेय, जे पी सिंह , न्यासी शाश्वत पाठक प्रसून पांडेय, दिव्यांशु दुबे, गयानाथ यादव, निलेन्द्र त्रिपाठी, विनीत तिवारी, दशरथ महतो, अखिलेश द्विवेदी, पुनीत निगम, उमाकांत, उषाकांत, आनलाईन मौजूद रहे।