Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से शुरू हुआ नौतपा, जानें 9 दिन क्या करें और क्या नहीं

Temperature

नौतपा (Nautapa) यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के ज्यादा करीब आ जाते हैं, जिससे गर्मी अधिक पड़ती है। नौतपा (Nautapa)  25 मई यानि आज से शुरू हो रहा है और 2 जून तक रहेगा। नौतपा (Nautapa)  के दौरान प्रचंड गर्मी होती है, जिससे मानसून बनता है। अगर इन 9 दिनों में बारिश होने लगे तो नौतपा (Nautapa) का गलना कहा जाएगा। ऐसा होने पर अच्छी बारिश की संभावना नहीं होती। माना जाता है कि नौतपा अगर गर्मी से खूब तपा तो उस साल अच्छे बारिश होती है। क्योंकि इसकी वजह से समुद्र के जल का तेजी से वाष्पीकरण होता है, जिससे बादल बनते हैं और बारिश करते हैं।

सर्व तपै जो रोहिनी, सर्व तपै जो मूर

परिवा तपै जो जेठ की, उपजै सातो तूर

घाघ के इस दोहे का अर्थ है… रोहिणी नक्षत्र में भरपूर गर्मी हो, मूल भी पूरा तपे और जेठ की प्रतिपदा पर भी भीषण गर्मी हो तो सातों प्रकार के अन्न पैदा होंगे। मौसम और खेती के लिहाज से इस साल यह दोहा एकदम सटीक साबित हो सकता है। ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, जेठ के इन नौ दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जाएगा। इसके साथ धूल भरी आंधी भी चलने के आसार हैं। नौतपा (Nautapa) में भीषण गर्मी पड़ने से इस साल अच्छी बरसात होगी। इससे खाद्यान्न उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।

ऐसे शुरू होता है नौतपा (Nautapa) 

ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर यानी 25 मई को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। दोपहर 02 बजकर 52 मिनट पर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ नौतपा शुरू हो जाएगा और वहां वह 8 जून को सुबह 06 बजकर 40 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद 15 दिनों तक सूर्य की किरणें धरती पर लंबवत पड़ेंगी। इसके शुरुआती नौ दिनों को नौतपा (Nautapa) कहते हैं। इन नौ दिनों को गर्मी का चरम माना जाता है।

ग्रह-नक्षत्रों की चाल

मौजूदा समय में सूर्य शुक्र की राशि वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। साथ ही शुक्र नौतपा (Nautapa) से पहले मेष में आ गए हैं और मंगल व गुरु एक ही नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। पूरे नौतपा के दौरान मेष, वृषभ और मीन राशि में तीन ग्रहों की युति रहेगी अर्थात नौतपा के दौरान हर दिन त्रिग्रही योग बनेगा, जिससे मौसम में बदलाव आएगा।

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जाने का समय

सूर्य बुधवार यानी आज 25 मई 2022 को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इस नक्षत्र में सूर्य 8 जून 2022 को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेंगे। उसके बाद नौतपा समाप्त हो जाएगा।

नौतपा (Nautapa) में ना करें ये काम

– नौतपा के दौरान तूफान, आंधी आने की आशंका काफी बढ़ जाती है ऐसे में इस दौरान शादी, मुंडन और बाकी मांगलिक कार्यों को करने से बचना चाहिए।

– नौतपा में सूरज की गर्मी से पूरी धरती तपती है। इस दौरान दिन के समय यात्रा करने से बचना चाहिए। ऐसा ना करने से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पूजा घर में नहीं रखनी चाहिए ऐसे देवी-देवताओं की मूर्ति

– इस दौरान अधिक मिर्च, मसाले और तेल वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

– नौतपा में मांस, मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है।

– इस महीने खासतौर पर बैंगन नहीं खाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा इस दौरान दिन में सोने से बचना चाहिए।

नौतपा (Nautapa) के दौरान क्या करें

– नौतपा के दौरान हल्का भोजन करना चाहिए जो आसानी से पच जाए।

– इस दौरान पानी का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो।

– नौतपा में पक्षियों के लिए किसी मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखना चाहिए। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

– इस दौरान राहगीरों को जल का सेवन कराना चाहिए, इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।

गणेश जी को समर्पित करें ये चार चीजें, दूर हो जाएंगे सारे कष्ट

– शिवलिंग पर जल चढ़ाना भी नौतपा में शुभ माना जाता है।

– इस महीने भगवान हनुमान की पूजा का विशेष महत्व होता है माना जाता  है कि ज्येष्ठ के महीने में ही हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी।

Exit mobile version