नई दिल्ली। राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या (Udaipur Murder) कर दी। इस ) घटना के बाद पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निकाले गए नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को जान से मारने की धमकी मिली है।
उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के मुताबिक, उन्हें कन्हैयालाल की गर्दन काटने का वीडियो भेजा गया। साथ ही उनकी और उनके परिवार की गर्दन काटने की धमकी दी गई है।
आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें #उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है।@DCPEastDelhi @CellDelhi @CPDelhi तुरंत संज्ञान ले। pic.twitter.com/rhzyLbbdNg
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) June 29, 2022
इस घटना को अंजाम देने के बाद दो व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए ऐसा किया। घटना के बाद रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
उदयपुर हत्याकांड: जांच के लिए SIT गठित, पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं निलंबित
मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्चस्तरीय बैठक की और सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिलाधिकारियों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
नूपुर शर्मा के समर्थक का गला काटकर हत्या करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार
आपको बात दें राजस्थान के उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया। इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया। उधर, हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए। इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। बताया जा रहा है कि टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी। हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।