Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWG: भारत ने कुश्ती में पाकिस्तान को फटका, नवीन ने जीता गोल्ड

Naveen

Naveen

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को भी भारत के लिए मेडल की बरसात हो रही है। शनिवार देर रात को हुए मैच में भारत के रेसलर नवीन (Naveen) ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद शरीफ ताहिर को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। 74 किग्रा। फ्री-स्टाइल कैटेगरी में भारत के नवीन को यह जीत हासिल हुई है, कुश्ती में अभी तक यह भारत का इस साल छठा गोल्ड मेडल है।

नवीन (Naveen) ने इस मुकाबले को 9-0 से अपने नाम किया, पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद शरीफ ताहिर अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

भारत के नवीन ने शुरुआत से ही फुर्ती दिखाई और पहले दो मिनट के अंदर पाकिस्तानी रेसलर के सामने दो प्वाइंट बटोर लिए। इसके बाद पाकिस्तानी रेसलर ने काफी कोशिश की, लेकिन नवीन ने पहले हाफ में उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

CWG: रेसलिंग में मेडल की बरसात, रवि ने गोल्ड तो पूजा ने जीता कांस्य

आपको बता दें कि भारत के लिए रेसलिंग में मेडल की बरसात हो रही है। सिर्फ पहलवानों ने ही भारत को अभी तक पांच गोल्ड मेडल जीता दिए हैं। इनमें तीन 5 अगस्त को आए थे, जब बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता था। अब रवि दहिया और विनेश फोगाट ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया है।

Exit mobile version