मुंबई| नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में नेहा शर्मा उनके अपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में नवाजुद्दीन ने फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का निर्देशन कुशाल नंदी कर रहे हैं। नवाजुद्दीन ने फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।
‘जोगीरा सारा रा रा’ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें नवाजुद्दीन के साथ नेहा रोमांस करती नजर आएंगी।
कैटरीना कैफ से मिलने के लिए घर पहुंचे विक्की कौशल
फिल्म के फर्स्ट लुक में नवाजुद्दीन के साथ नेहा भी नजर आ रही हैं। यह फिल्म टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशंस के बैनर तले बनेगी, जिसके निर्माता नईम ए. सिद्दीकी होंगे। फिल्म की कहानी छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रची जाएगी। मुंबई से लेकर लखनऊ और बनारस में फिल्म की शूटिंग होगी। यह फिल्म फरवरी 2021 में रिलीज हो सकती है।
कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन ने अपने सांवले रंग को लेकर कहा था, ‘मैं इन फेयरनेस क्रीमों का इस्तेमाल करते हुए ही बड़ा हुआ हूं। बल्कि एक बार तो ऐसा हुआ कि मुझे पता ही नहीं चला कि जो क्रीम में इस्तेमाल कर रहा हूं वो फेयर एंड लवली नहीं, बल्कि कोई फेक क्रीम है। मैंने खुद को गोरा करने के लिए बहुत समय बर्बाद किया’।
‘पछताओगे’ के फीमेल वर्जन में विक्की कौशल संग नजर आएंगी नोरा फतेही
नवाजुद्दीन ने कहा था, ‘मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में आपने किसी भी मेल एक्टर और फीमेल एक्ट्रेस को काला देखा है? पहले मुझे बहुत हीन भावना वाली फीलिंग हुआ करती थी, लेकिन बाद में मैंने एक अच्छी चीज महसूस की। वो यह है कि जब मैं अपने चेहरे का कुछ नहीं कर सकता तो इसलिए मुझे अपने क्राफ्ट पर फोकस करना चाहिए। मुझे पता था कि चेहरे और पर्सनैलिटी के मामले में मैं कुछ भी नहीं हूं, लेकिन इस ट्रॉमा से निकलने में मुझे थोड़ा टाइम लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इससे बाहर निकलने का फैसला किया।’