रायपुर /बीजापुर। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड़ सरपंच पतिराम कुडियम की हत्या (Murder) कर दी। एसपी पंकज शुक्ला ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।
बताया गया है कि नक्सलियों (Naxalites) ने मंगलवार रात करीब सात बजे सरपंच पतिराम कुडियम का अपहरण कर लिया। इसके बाद धार हथियार से सरपंच को मौत के घाट (Murder) उतार दिया। यह वारदात बीजापुर से 20 किलोमीटर दूर तोयनार थाना क्षेत्र में हुई है।
ओवैसी को तेजस्वी ने दिया झटका, AIMIM के चार विधायकों ने थामा RJD का दामन
नक्सलियों को शक था कि सरपंच पुलिस का मुखबिर है। तोयनार के टीआई मनीष पांडे ने बताया कि सरपंच के परिवार के रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद अधिक जानकारी मिल पाएगी।