Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नक्सलियों ने जारी की अगवा जवान की तस्वीर, परिजनों ने की वीडियो क्लिप भेजने की अपील

photo of kidnapped jawan

photo of kidnapped jawan

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़  के बाद से लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर जारी की गई है। नक्सलियों की ओर से जारी इस तस्वीर के साथ ही दावा किया गया है कि जवान सुरक्षित है।

नक्सलियों ने मुठभेड़ के तीसरे दिन कुछ स्थानीय मीडिया कर्मियों और चौथे दिन एक पत्र जारी कर दावा किया था कि लापता जवान उनके कब्जे में है। नक्सलियों ने जारी पत्र में लिखा था कि जवान सुरक्षित है और उन्‍हें छुड़ाने के लिए सरकार मध्यस्थ का नाम तय करे। इसके बाद बुधवार को नक्सलियों ने जवान की तस्‍वीर जारी की और फिर से कहा कि जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है।

NIA के सामने पेश हुए परमबीर, SUV में मिले विस्फोटक मामले में दर्ज होगा बयान

नक्सलियों द्वारा जारी फोटो में जवान एक झोपड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस तस्‍वीर में उनके साथ या आसपास कोई और नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि नक्सली कोई पुरानी तस्‍वीर तो जारी नहीं कर दी है?

लापता जवान के परिजनों ने ही ऐसी आशंका जताई है और उन्होंने जवान का वीडियो या कोई ऑडियो क्लिप जारी करने की अपील की है। बता दें कि तर्रेम मुठभेड़ के बाद कोबरा 210 बटालियन के राकेश्वर सिंह मनहास लापता हो गए हैं। नक्सली लगातार जवान के उनके कब्जे में होने का दावा कर रहे हैं।

पुलिस टीम को देखकर कर्मनाशा नदी में कूदे तीन पशु तस्कर, सिर में चोट लगने से मौत

बता दें कि बीते 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा 31 जवान घायल और 1 लापता हो गए। लापता जवान की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, नक्सली जवान को छुड़ाने को लेकर वार्ता के लिए तैयार होने की बात कह रहे हैं।

Exit mobile version