पटना। बिहार विधानसभा में चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपनी जीत का दावा किया है। राजद ने दावा किया कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
यूपी उपचुनाव में चला सीएम योगी का जादू, विपक्ष की हवा निकली
ताजा रुझानों के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी। पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं। सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
एनडीए आगे चल रही बता दें कि दोपहर तीन बजे सामने आए चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार, एनडीए 128 सीटों और महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बसपा- दो, एआईएमआईएम- दो, लोजपा- दो और अन्य- चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा
बिहार के ताजा रुझानों में राज्य में एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। रुझानों से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां शंखनाद किया, तो वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया। इसके बाद नेताओं ने ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। उनका कहना है कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए।
महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता में भर्ती, सीएम योगी अस्पताल ने पहुंच जाना हाल
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम पर जताया भरोसा
वहीं कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने इसका बचाव करते हुए ईवीएम पर भरोसा जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी भी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, यह ईवीएम को दोष देने से रोकने का समय है। मेरे अनुभव में, ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है।