Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शॉर्ट्स में नीना ने जीता अपने फैंस का दिल, गुलजार से मिलने गई थी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो (Sach Kahun Toh)’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दे लंबे समय बाद फिल्म ‘बधाई हो’ से सिनेमा में फिर वापसी करने वाली नीना ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। उन्होंने इसमें विवियन रिचर्ड्स से अलग होने से लेकर प्रेग्नेंसी, शादी के प्रपोजल और फिर उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी को लेकर नीना ने कई दिलचस्प बातें बताईं। बता दे जिसके बाद सेलेब्स भी लगातार उन्हें किताब को लेकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी (Neena Gupta Autobiography) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसी के चलते हाल ही में गुलजार साहब के घर पहुंची थीं।

नीना अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ की एक कॉपी लेकर गुलजार साहब के घर पहुंची थीं। एक्ट्रेस अपनी किताब पर उनकी राय जानना चाहती थीं, इसीलिए अपनी किताब लेकर वह गुलजार के घर पहुंची थीं। गुलजार को किताब देने के बाद उन्होंने उनसे पूछा कि वह ये किताब गे या नहीं। इसके बाद दोनों ने साथ में फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दिए। इस दौरान एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट्स और शर्ट में नजर आईं। जिसे देखने के बाद यूजर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

नुसरत जहां ने साझा की गुड मॉर्निंग फोटो, ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

नीना गुप्ता का ये लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी नीना गुप्ता का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह गुलजार साहब को अपनी ऑटोबायोग्राफी देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका लुक, अब चर्चा में छाया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने एक्ट्रेस के स्पिरिट की तारीफ की है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘वह बहुत ही क्यूट हैं। हमेशा जवान दिखती हैं।’ एक और यूजर लिखता है- ‘नीना जी कितनी क्यूट हैं। बेस्ट पोस्ट। दोनों को देखकर बहुत अच्छा लगा।’ एक यूजर ने कहा- ‘वह नया ट्रेंड सेट कर रही हैं।’ हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब नीना ने अपने लुक से फैंस को हैरान किया हो। अक्सर ही अपने फैशन सेंस से नीना लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती हैं।

 

Exit mobile version