दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं और इस बारें में जानकारी देते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया। साथ ही साथ अपनी बेहद प्यारी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
नीतू के पोस्ट पर फैंस सहित बॉलीवुड सितारे उन्हें चीयर करते हुए कॉमेंट कर कहे हैं। आलिया भट्ट, कियारा आडवानी, त्रिशाला दत्त, सोनाली ब्रिंदे, अनील कपूर, मनिष पॉल, रिद्धिमा कपूर, सोफी चौधरी सहित अन्य सितारों ने कॉमेंट कर उनकी फोटो को लाइक किया है।
अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ नीतू से फिल्मीं दूनिया में करीब 7 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगे। मनीष पॉल और प्रजाक्ता कोहली भी फिल्म का अहम पार्ट हैं। फिल्म करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जबकि इसके निर्देशक राज मेहता हैं। आखिरी बार नीतू को फिल्म ‘बेशरम’ में दिखीं थी, जिसमें उनके बेटे रणबीर कपूर और दिवंगत पति ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में थे।
विवादों के बीच कंगना शेयर की ग्लैमरस तस्वीर, बोलीं- मेरे महबूब तुझे मेरी….
जुग जुग जियो’ की शूटिंग खत्म होने की जानकारी देते हुए नीतू कपूर फोटो कैप्शन में लिखती हैं- आखिरकार ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली। फिल्म में काम करने का शानदार अनुभव रहा। इस दौरान कुछ बेहद ही प्यारे दोस्त बने। फिल्म के जरिए मुझे अपना आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली, जिसकी मुझे सबसे अधिक जरुरत थी। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगी।
अब फोटो में नीतू के लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि वह मेक-अप रूम में सेल्फी लेती दिख रही हैं। पीच कलर के सूट में वह फूल मेकअप में नजर आ रही हैं। हाथों में मेहंदी लगाए वह पोज देती देखी जा सकती है।
BB15: नेहा की इन घरवालों से हुई तीखी बहस, बोलीं- तू फट्टू है…
नीतू के इस लुक आलिया भट्ट और , रिद्धिमा कपूर ने ‘बहुत सुंदर’ कह उनकी तारीफ की हैं और कियारा उन्हें बेहद खास लिखकर कॉमेंट किया है। बाकी सितारों ने रेड हॉर्ट और फायर इमोजी शेयर कर उनके लुक की तारीफें किया है।