सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर पति रोहनप्रीत सिंह संग फोटोज पोस्ट करती हैं। हाल ही में नेहा ने ब्लू साड़ी पहनकर फोटोशूट कराया, जिसमें पति रोहनप्रीत सिंह भी स्पॉट किए गए। नेहा कक्कड़ ब्लू साड़ी में दिलकश अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ नेहा ने स्ट्रैपी ब्लाउज पहना हुआ है।
रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ की न फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, “उफ्फ… हॉटनेस”। गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर, 2020 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। इन्होंने सेलिब्रेशन दिल्ली में किया था। सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की शादी के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे। दोनों रिलेशनशिप में सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के दौरान आए थे। पहली मुलाकात गाने की शूटिंग के दौरान ही हुई थी।
रणबीर के साथ बिकिनी में कैटरीना की तस्वीरें हुई थी वायरल, सलमान का था ये रिएक्शन
इससे पहले नेहा कक्कड़ ने बूटी शेक गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह साफ-सफाई करते हुए गाने पर डांस कर रही थीं। रोहनप्रीत उनके पास बैठकर नेहा को देख रहे थे। नेहा कक्कड़ ने वीडियो पोस्ट करते कैप्शन में लिखा, ”रोहनप्रीत सिंह के साथ बूटी शेक। बधाइयां।” इस पोस्ट पर इंडियन आइडल के पूर्व कंटेस्टेंट विभोर पराशर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूटेस्ट कपल।’ वहीं, फैन्स कॉमेंट कर नेहा और रोहनप्रीत सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।