बलरामपुर। नेपाल सीमा क्षेत्र की कोतवाली जरवा पुलिस ने सीमा के पास से एक नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से पुलिस को सात करोड़ रुपये के नशीला पदार्थ (Cocaine) बरामद हुआ। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि सोमवार की सुबह कोतवाली जरवा पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर पियरा नाला निकट बघेलखण्ड पुलिस चौकी के पास से एक महिला को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान उसके बैग से पुलिस को 40 कैप्सूल अवैध कोकीन (0.690 किग्रा) बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात करोड़ रुपये है।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम कुमारी विश्वकर्मा उर्फ विमला बताया। वह नेपाल के डांग जिले की गुरुंग नाका गांव पालिका की रहने वाली है। एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई के लिए महिला को न्यायालय रवाना कर दिया गया है। पुलिस टीम को दस हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया है।