नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री गिरिराजमणि पोखरेल के कोराेना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह कोरोना की चपेट में आने वाले देश के दूसरे मंत्री हैं।
श्री पोखरेल के निजी सचिव पूरन केसी ने रविवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
लखनऊ : चेहल्लुम पर कर्बला में जुटी भीड़, 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
श्री केसी ने बताया कि श्री पोखरेल को बुखार होने पर शनिवार को पाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गये थे जिसकी आज रिपोर्ट आयी, जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
इससे पहले नेपाल के संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री योगेश भट्टाराई की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी।
कड़ी सुरक्षा में लखनऊ आएगा हाथरस पीड़िता का परिवार, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
नेपाल में आज कोरोना संक्रमण के 2071 नये मामले आये, जिसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या 1,07,755 हो गयी है।