मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टी खुर्द में बुधवार की दोपहर मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। परीक्षण के दौरान चिकित्सक ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। घटना के बाद से हत्यारोपी फरार है।
मृतक के बेटे वसीम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता बकरीद्दु (50) पुत्र यासीन बुधवार की दोपहर दो बजे घर के बाहर बैठा हुआ था।
इसी दौरान उसके भतीजे राजू और बकरीद्दू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। राजू ने अपने चाचा बकरीद्दू की इस कदर पिटाई कर दी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
चाचा की मौत का आभास होते ही भतीजा वहां से भाग निकला। सूचना पर थानाध्यक्ष संजय सिंह, चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मृतक बकरीद्दू के पुत्र वसीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।